डॉक्टर (मरीज से)- तबीयत कैसे है अब?
मरीज (डॉक्टर से)- पहले से ज्यादा खराब है।
डॉक्टर- दवाई खा ली थी क्या?
मरीज- नही दवाई की शीशी तो भरी हुई थी।
डॉक्टर- मेरा मतलब है दवा ले ली थी?
मरीज- जी आपने दी तो मैंने ले ली थी।
डॉक्टर- बेवकूफ दवाई पी ली थी?
मरीज- नही जी दवाई तो लाल थी?
डॉक्टर- अबे गधे दवाई को पी लिया था?
मरीज- नही साहब पीलिया तो मुझे था।
डॉक्टर- अरे दवा को मुंह से लगाकर पेट में डाला था।
मरीज- नही
डॉक्टर- क्यूं
मरीज- आपने ही तो कहा था शीशी को ढक्कन लगाकर रखना।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
मम्मी- पिंकी क्यों रो रही हो?
पिंकी- टीचर ने मारा।
मम्मी- क्यों?
पिंकी- मैंने उनको मुर्गी कहा क्योंकि उन्होंने मुझे टेस्ट में अंडा दिया था।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था, जिसका शीर्षक था बच्चों का पालन पोषण कैसे करें।
मां - तुम ये किताब क्यों पढ़ रहे हो।
बच्चा- मैं ये देखना चाहता हूं कि मेरा पालन पोषण ठीक तरह से हो रहा है या नही।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
चिंटू - मम्मी इस बार हम सारे पटाखे इस दुकान से ही लेंगे।
मम्मी- लेकिन बेटा ये तो गर्ल्स हॉस्टल है।
चिंटू-लेकिन पापा तो कहते हैं कि सारी फुलझडि़या यही रहती है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
पत्नी (पति से)- मुझे भिखारियों से नफरत है!
पति (पत्नी से)- क्यों??
पत्नी - कल मैंने एक भिखारी को खाना दिया था, आज उस भिखारी ने मुझे एक किताब उपहार में दी है खाना कैसे बनाए!!
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
पत्नी (पति से)- आप मुझे मेरा नाम लेकर मत पुकारा करें, इससे बच्चे भी मेरा नाम लेकर पुकारते हैं।
पति (गुस्से से)- तो क्या मैं भी तुम्हें बच्चों की तरह मम्मी कहकर पुकारू?
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
संता (बंता से)- आई एम गोइंग का मतलब बताओ।
बंता (संता से)- मैं जा रहा हूं।
संता - मैं नही जाने दूंगा पहले मतलब बताओ?
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
एक आदमी कब्र पर बैठा था.. मुसाफिर ने पूछा, डर नही लगता?
आदमी- डरने की क्या बात है, अंदर गरमी लग रही थी थोड़ी देर बाहर आ गया।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
नौकरानी- मालकिन! छोटे बेबी ने कॉकरोच खा लिया है..
मालकिन- हे भगवान! तुम जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ।
नौकरानी- आप टेंशन न लो..मैंने छोटे बेबी को बेगोन पिला दिया है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
राकेश (बॉस से)- सर मेरा वेतन बढ़ा दीजिये, अब मेरी शादी होने वाली है।
बॉस- कार्यालय के बाहर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए ऑफिस जिम्मेदार नही है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
shandar jokes hai bhai Hindi Jokes par bhi padhare
ReplyDelete